हरिद्वार -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील को भारी बारिश के कारण बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन के बाद लक्सर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नाम एक अधिकार पत्र सौंपा गया, इसमें मांग की गई की अतिवृष्टि भारी बारिश के कारण लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके, धान गन्ना चारा सब्जी फलों के छोटे पौधे पूर्ण रूप से नष्ट हो गए, जबरदस्त नुकसान हुआ है, किसानों को बीज खाद डीजल पर 50% अनुदान, बिजली बिल और बैंकों के ऋण माफ किए जाएं, 60 वर्ष से कम की महिलाएं माताएं, बहने को उत्तराखंड की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, स्नातक छात्र छात्राओं को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए, प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का खेतों का निष्पक्ष सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देकर बाढ़ के आंसू पूछे जाएं, क्योंकि दर्द गहरा है,
इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल राणा जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी, जिला अध्यक्ष राज सिंह वर्मा जी, पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह, गोरक्षण अकोड़ा खुर्द के ग्राम प्रधान खंड उपाध्यक्ष घसीटू सिंह, सेठ पाल सिंह ,राजकुमार सिंह ,हरीश एडवोकेट ,श्रीमती सुरेश देवी, ग्राम प्रधान अकोड़ा खुर्द बसंती देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, लक्सर तहसील में जुलूस निकालकर नारेबाजी की, लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित करो ,
उप जिलाधिकारी गोपाल राम जीने बाहर आकर भारतीय किसान संघ का अधिकार पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया और अपने स्तर की समस्याओं का समाधान करने का भी वायदा किया , इससे पहले एसडीएम गोपाल राम जी पुत्र के आकस्मिक निधन पर भारतीय किसान संघ गहरा दुख प्रकट किया और उनकी आत्मा को शांति अपने चरणों में स्थान के लिए परम पिता परमेश्वर से कामना के लिए 2 मिनट का मौन रखा ,