गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मेडिकल कालेज श्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्र पुननिर्माण में चिकित्सकों की भूमिका विषय पर ओपन माइक कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी ने कहा कि एबीवीपी एकमात्र ऐसा संगठन है, जो छात्रों ही नहीं अपितु समाज की भी चिंता करता है। कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हित के संरक्षण, राष्ट्रहित और समाज के विकास के लिए तत्परता के साथ कार्य करती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं के समय में विद्यार्थी परिषद की ओर से किए गए कार्य सराहनीय हैं। कोरोना के संकटकाल के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर समाज सेवा की मिसाल कायम की है। ऐसे में संगठन से जुड़ना स्वयं में गर्व का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने सभी विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को अनुसरण करने की बात कही। प्रदेश मंत्री ऋतांशु कण्डारी ने एबीवीपी के 75 बर्षों की लम्बी यात्रा को विद्यार्थियों के मध्य रखा। कहा कि ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र पर काम करने वाला विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद और राष्ट्रनिर्माण की भावना से ओतप्रोत होते हैं। कहा विद्यार्थी परिषद समाज हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के लिए भी काम करता है। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री शाश्वत खंडूरी ने सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन जिला संयोजक अमन पंत ने किया। कार्यक्रम में डा. सुरेंद्र सिंह, दीपक चौधरी, दीपांशु, महिपाल, आरती सहित बडी संख्या छात्रत्र-छात्राएं मौजूद थे।