गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों चैकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार शाम परिवहन विभाग व रात्रि में पुलिस विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में कुल 16 वाहनों के चालान के चालान किए गए। उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम व रात्रि में श्रीनगर के अलग अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टैक्स, बिना लाइसेंस, ओवरलोड सहित अन्य मामलों में 12 चालान किए गए। इसके साथ ही रात्रि में पुलिस विभाग के साथ मिलकर ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर चार चालान किए गए। उन्होंने वाहन संचालकों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन करें, वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठाए। कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन व पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।