गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। विगत छह माह से आंख की पुतली पर गांठ बनने से परेशान कोट ब्लॉक के जनासू गांव से पहुंचे मरीज को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर राहत दी है। उप जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉ. मोहित ने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति की आंख में गांठ बन गई थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर ग्राफ्टिंग की गई। गांठ को जांच के लिए भेजा गया है।
पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के जनासू गांव से गणेश चन्द्रा संयुक्त अस्पताल में आंख की पुतली में गांठ की शिकायत को लेकर पहुंचा था, जिसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित ने आंख की जांच कर मरीज को आंख की गांठ निकालने की सलाह दी। बताया कि मरीज विगत छह माह से गांठ को लेकर परेशान था। मरीज की आंख से गांठ निकालने को लेकर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मोहित ने शनिवार को सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत दी। डॉ. मोहित ने बताया कि विगत लम्बे समय से आंख पर गांठ होने पर मरीज के आंख का जल्द ऑपरेशन किया गया, यह गांठ कैंसर का भी रूप ले सकता था, इसको देखते हुए भी जल्द ऑपरेशन किया गया। कहा कि गांठ निकालने के बाद गांठ के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया। कहा कि मरीज का ऑपरेशन करने के बाद मरीज की आंख बिल्कुल सही है। संयुक्त अस्पताल के डॉक्टर मोहित द्वारा मरीज का बेहतर इलाज करने पर परिजनों ने डॉक्टरों एवं अस्पताल कर्मियों का आभार प्रकट किया। अस्पताल के सीएमएस डॉ. नीरज राय ने भी नेत्र रोग विभाग द्वारा किये गये सफल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की। कहा कि अस्पताल में आने वाले हरके मरीज को बेहतर इलाज मिले इसके लिए अस्पताल के तमाम डॉक्टर तत्पर है।