भाजपा खिर्सू मंडल ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए*

*गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा खिर्सू मंडल ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर सरकार की जन कल्याण योजनाओं के पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना गैरोला ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को 5 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है जिसके तहत खिर्सू मंडल के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने शनिवार व रविवार को छूटे हुए बुथाे पर घर-घर जाकर पत्रक वितरण किए। जितेंद्र रावत जिला उपाध्यक्ष भाजपा पौड़ी ने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने हेतु मंडल स्तर से बूथ स्तर तक पत्रक वितरित कर दिए गए हैं और आगे भी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन के कार्यों को सभी मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न किया जाएगा तथा साथ ही खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य कुशलता व संकल्प से भारत और आत्मनिर्भर देश बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प और सिद्धि तक काम किया है। नरेंद्र मोदी फिर से 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। खिर्सू मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक बूथ के घर घर जाकर लोगों को सरकार की तरफ से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को लोग अच्छी तरह से लाभ ले सके इसके लिए पत्रक के माध्यम से लोगो को सूचनाएं वितरित की जा रही है इस अभियान में खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, महामंत्री अनिल भंडारी, महामंत्री मनीषा बहुगुणा, खिर्सू मंडल मीडिया प्रभारी अनन्त भंडारी, भूपेंद्र सिंह पवार टिंकू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।