ईद उल-अजाह पर्व को भाई चारे के साथ मनाने की अपील ईद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। ईद उल-अजाह बकरीद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
लेकिन वहीं हाल ही में हुई पुरोला, विकासनगर व श्रीनगर की घटनाओं से डर का महौल भी बना हुआ है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन ने सभी से भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की है। श्रीनगर मस्जिद के इमाम मोहम्मद ताहिर ने बताया कि गुरुवार को ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज अता की जायेगी। जिसे लेकर मस्जिद कमेटी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने सभी से आपसी सोहार्द के साथ ईद मनाने की अपील की गई है। उन्होनें कहा कि शांति व्यवस्था के साथ ईद मनाई जाये इसके लिए सभी से आग्रह किया गया है। साथ ही कहा कि प्रशासन का भी उन्हे पूरा सहयोग मिला है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने सभी से ईद के पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। कहा कि यदि नमाज कज दौरान कोई भी आराजक तत्व किसी प्रकार का हुडदंग करते हुए दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।