राजकीय मेडिकल कॉलेज में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। विश्व योग दिवस के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिसर में कॉलेज के समस्त डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने योगासन, प्राणायाम व ध्यान किया। विगत एक हफ्ते से चल रहे योगााभ्यास के तहत मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों के साथ ही एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने योग दिवस पर उपस्थित होकर योगासन कर विश्व योग दिवस को सफल बनाया।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज में विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र रावत, डॉ. बीपी नैथानी, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, डॉ. सुधीर जोशी, पंकज सती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट, एएमएस डॉ. सुरिन्दर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर योगाचार्य गणपति भट्ट गणेश द्वारा द्वारा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, कर्मचारियों एवं एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न गुर सिखाये। उन्होंने योगिक क्रियाएं कराने के साथ इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। गणेश भट्ट ने योग के कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से ही प्रण लें कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. केएस बुटोला, आयुर्वेदिक विभाग के डॉ. शैलेन्द्र पांडेय, डॉ. अरूण गोयल, डॉ. डीके टम्टा, डॉ.ए.पांडेय, डॉ. पवन भट्ट, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. अर्जुन, डॉ. ललित पाठक, डॉ. दीपक द्विवेदी, डॉ. नियति सहित आदि मौजूद थे।