रुड़की।स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर नगर निगम सभागार में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सफाई कर्मियों,स्पर्श गंगा व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों को मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने स्वच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सप्ताह भर चलाया जाए इस विशेष स्वच्छता अभियान में जहां नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सफाई व्यवस्था कार्य में अहम भूमिका निभाई,वहीं न्यायाधीशों,स्पर्श गंगा से जुड़ी महिलाओं,स्वयंसेवी संस्थाओं,स्कूली बच्चों एवं एनसीसी कैडेटों का भी विशेष योगदान रहा।इस अभियान से जन जागरूकता को तो बल मिला ही,नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में भी सफलता मिली।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता अभियान में अपना विशेष योगदान देने के लिए ऐसे स्वच्छता प्रहरी का सम्मान किया जाना बेहद आवश्यक है,जिससे इनका मनोबल तो बढ़ता ही है,साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम को भी गति मिलती है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,सावित्री मंगला,पुष्पा अटॉनी,हेमा बिष्ट पार्षद व वीरेंद्र गुप्ता,प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी,आरती बोखंडी,मित्रुशी,आशा धस्माना,नील कमल शर्मा, गीता कार्की,देवेंद्र नेगी,तृप्ति कंसल,पुष्पा बुढाकोटी,कमला कैंथोला,प्रभा भट्ट व बृजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।