संचारी रोग निवारण हेतु गांव में एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे करा कर गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया गया

बिजनौर। संचारी रोग निवारण हेतु गांव में एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे करा कर गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया गया।
नजीबाबाद ब्लॉक के गांव महा रायपुर शेख उर्फ दिनों डी मैं ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सैनी एवं प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत गांव के रास्तों गलियों एवं नालियों में संचारी रोग निवारण के लिए एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे कराया। स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव का नारा देते हुए प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने गांव वासियों का आह्वान किया कि वे गांव को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में सहयोग दें नालियों एवं रास्तों में पानी इकट्ठा ना होने दें तथा निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालें उन्होंने गांव को रोगमुक्त रखने हेतु एंटी लारवा एवं खरपतवार नाशक स्प्रे करा कर गांव को रोगमुक्त रखने हेतु सभी से सहयोग मांगा। गौरतलब है कि प्रधान पति समय-समय पर पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं तथा एंटी लारवा स्प्रे एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु फॉकिंग कराते रहते हैं उनका मानना है कि गांव को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखकर ही हम रोग मुक्त हो सकते हैं।