हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद जिला मुख्यालय में रोशनाबाद किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ,प्रदेश के सभी चीनी मिलो पर बकाया गन्ना भुगतान शेष है, कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन के बाद भुगतान न होने की स्थिति में किसान को ब्याज दिया जाए, इकबालपुर चीनी मिल पर वर्ष 2018 और 2019 का क्षेत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान शेष है, शीघ्र दिलाया जाए, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा कि तरह किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क दी जाए और बिजली बिल पर सरचार्ज पूर्ण रूप से माफ किया जाए, रावली महदूद बहादराबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत की मीनाक्षी पुरम कॉलोनी में जलभराव की समस्या से ग्रामीण बड़े परेशान हैं, जल निकासी की व्यवस्था की जाए, जंगली पशु और छुटना पशुओं द्वारा नुकसान का मुआवजा दिया जाए, गन्ना निगम की स्थापना की जाए, गन्ना पेराई सत्र अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाए, वीर भगत सिंह गौशाला मे दुर्घटनाग्रस्त पशु आते हैं, गौशाला के लिए एंबुलेंस व्यवस्था की जाए , चीनी मिल द्वारा गन्ना बोर्ड के नाम पर ₹5 प्रति कुंटल ना काटा जाए, इसके अलावा चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी की समय सीमा निर्धारित की जाए, सहित आठ समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की मांग की व जोरदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल राणा , प्रदेश कोषाध्यक्ष , कुशल पाल जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह चौधरी,जिला मंत्री यशपाल चौहान, प्रांत कार्यसमिति सदस्य विजय त्यागी जी, संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, राम चौहान, खूबी चौहान, अरविंद चौहान, मास्टर अतर सिंह, मास्टर बनारसीदास, शुभम त्यागी, पवन कुमार भगवा ,योगी रामानुजा जी, गौरख सिंह, अखिलेश राजपूत, रूढ़ा सैनी,विवेक कुमार, विजेंद्र चौहान,अनिल सैनी ,सावन कुमार ,संजीव कुमार, राजकुमार ,योगेश वर्मा, पीयूष जी सहित जनपद के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे ,जिलाधिकारी को उनके कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया,
Home UTTARAKHAND NEWS भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद जिला मुख्यालय में रोशनाबाद किसानों की...