गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड में साहित्यिक क्लब द्वारा चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता में ‘भारत में महिलाओं की सुरक्षा” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र सक्षम सजवाण ने पहला, अदिति शर्मा ने दूसरा और हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही चित्रकला प्रतियोगिता में ‘महिला सशक्तिकरण’ के प्रसंग में अपने विचारो को रंगो के माध्यम से अभिव्यक्त करते हुए बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा शर्मा ने पहला,अस्मिता राज ने दूसरा और अदिति जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी प्रतियोगी छात्रों को प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु बधाई देते हुए कहा “आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने एवं जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वार घोषित जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत एनआईटी, उत्तराखंड द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और गतिविधियों का ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन किया जा रहा। यह प्रतियोगिता भी इसी सन्दर्भ में आयोजित की गयी थी और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति छात्रों को जागरूक करने के साथ साथ उनकी रचनात्मक और मौखिक संचार क्षमता को सुदृढ़ बनाना है।”
इस अवसर पर प्रोफेसर अवस्थी ने 2023 में भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में छात्रों को जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम के लिए कुल 28 छात्रों ने साहित्यिक क्लब के समन्वयक डॉ कुसुम शर्मा के समक्ष पंजीकरण कराया था जिनमें से 17 ने भाषण प्रतियोगिता और 11 छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह का संचालन आईसीसी अध्यक्ष डॉ. जाग्रति सहरिया, साहित्यिक क्लब समन्वयक डॉ. कुसुम शर्मा एवं साहित्यिक क्लब के छात्र सदस्य भूपेश बोरा और मोहम्मद मोआज़ ने मिलकर किया और निदेशक महोदय ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। चित्रकला प्रतियोगिता का मूल्याङ्कन डॉ एम एस खत्री एवं डॉ पंकज कंडवाल द्वारा किया गया जबकि भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन, डॉ. डी बी सिंह और डॉ. राकेश मिश्रा द्वारा किया गया ।