बेस अस्पताल परिसर में रोटरी क्लब ने लगाए बैंच मरीजों व तीमारदारों को बैठने की मिलेगी सुविधा।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर। रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा बेस चिकित्सालय में परिसर में लोगों को बैठने के लिए चार बैंच लगाई गई। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर क्लब द्वारा लगातार बैंच लगाने का काम किया जा रहा है। ताकि लोगों को बैठने की दिक्कतें ना हो। कहा कि अस्पताल परिसर सर्दियों एवं गर्मियों में अस्पताल परिसर के बाहर बैठने के लिए बैंच लगने से लोगों को सुविधा मिलेगी। अस्पताल के एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने परिसर में बैंच लगाने पर क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने अस्पताल प्रशासन द्वारा बैंच लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा सहमति देने पर आभार प्रकट किया। कहा कि क्लब द्वारा लगातार सामाजिक कार्य के तहत सार्वजनिक स्थलों पर बैंच लगाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, ब्लड़ कैंप, स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामाग्री दी जा रही है। कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर लगाये जाने ब्लड़ कैंप में बेस चिकित्सालय का विशेष सहयोग रहता है। इस मौके पर क्लब के सचिव दिनेश प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल ढौड़ियाल, पूर्व अध्यक्ष नरेश नौटियाल, एसपी घिल्डियाल, बृजेश भट्ट, अनूप घिल्डियाल, एसएम नौटियाल, ओपी गोदियाल, सुखविंदर सिंह, उषा चौधरी, दिनेश चौहान, अनिल उनियाल आदि मौजूद थे।