गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर – गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रातः धारी देवी मंदिर और उसके बाद देवलगढ़ सिद्ध पीठ श्री राजराजेश्वरी मंदिर के दर्शन किए। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने धारी देवी मंदिर में प्रातः पूजा अर्चना की और उसके बाद मंदिर समिति के पुजारियों के साथ बैठक भी की उसके तुरंत बाद तीरथ सिंह रावत ने देवलगढ़ के सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी के दर्शन और पूजा-अर्चना भी की देवलगढ़ में आजकल पांच दिवसीय अखंड महायज्ञ चल रहा है जिसके मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल हैं मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि यह महायज्ञ प्रत्येक 3 वर्ष में किया जाता है बताया कि राजा अजय पाल ने पंद्रह सौ ईसवी पूर्व देवलगढ़ को राजधानी बनाया था और यहां पर एक भवन में श्री यंत्र स्थापित भी किया था तथा उनियाल जाति के ब्राह्मणों को यहां पर पुजारी नियुक्त किया गया था इसके पास ही गौरा देवी का मंदिर भी है जो सातवीं शताब्दी का बना हुआ है मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस महायज्ञ में स्थानीय एवं अन्य राज्यों के 31 आचार्य हवन में अपना सहयोग दे रहे हैं कुंजिका प्रसाद उनियाल ने देवलगढ़ इस मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया उन्होने पांच दिवसीय अखंड महायज्ञ में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पहुंचने हर खुशी जताई वहीं उन्होंने मंदिर के पूर्व की तरफ के पुस्ते के निर्माण कार्य के सुधारीकरण की बात भी कही। सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी में अखंड महायज्ञ में पहुंचने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में पहुंचे हुए लोगों को बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में मंदिरों का सुधारीकरण एवं नवीनीकरण हो रहा है जिसमें उज्जैन के महाकाल के साथ-साथ उत्तराखंड के केदारनाथ , बद्रीनाथ जैसे मंदिरों का भी नव निर्माण किया जा रहा है कहा पर्यटन सर्किट बन जाने से श्रीनगर क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी उन्होंने बताया पर्यटन सर्किट के अंतर्गत देवलगढ़ मंदिर का जो कार्य नहीं आ रहा होगा उसको पहले तो पुरातत्व विभाग से कराने का प्रयास किया जाएगा नहीं तो सांसद निधि से उक्त काम को पूरा किया जाएगा इस अवसर पर खिरसू मंडल महामंत्री मनीषा बहुगुणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए , बाद में सभी ने प्रसाद ग्रहण भी किया।। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास कुकरेती, खिरसू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, महामंत्री मनीषा बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे – गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा , पौड़ी गढ़वाल ।।