जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान द्वारा श्रीनगर में विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा आज श्रीनगर में विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उन्होंने सर्वप्रथम अलकनंदा नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा किये जाने वाले रिटेंनिग वाल सुरक्षा दीवार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा दीवार को जरूरी बताते हुए सिंचाई विभाग को इस संबंध में शासन स्तर से धन आवंटित होते ही सुरक्षात्मक कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। श्रीनगर के वार्ड न0 6 में कंसमर्दिनी सैंण की अलकनंदा नदी से उक्त बाढ़ सुरक्षा कार्य होना प्रस्तावित है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने श्रीनगर स्थित नर्सरी रोड़ में गंगा संस्कृति केन्द्र के निर्माण की दृष्टि से साइट सैलेक्शन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध के अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसके उपरांत एनआईटी श्रीनगर के पास यूकास्ट की भूमि का ऑडिटोरियम निर्माण की दृष्टि से भूमि की उपयुक्तता के क्रम में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन शर्मा, तहसीलदार हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।