बेस अस्पताल श्रीनगर में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर निशुल्क हॉट एवं वेरीकोज वैंस हृदय जांच शिविर आयोजित हुआ जिसमें में 64 लोगों ने लाभ उठाया।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में मेडिट्रिना अस्पताल देहरादून की ओर से नि:शुल्क हृदय जांच शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये 64 मरीजों ने अपनी हृदय संबंधी एवं वेरीकोज वैन्स की जांच कराकर परामर्श लिया। शिविर में 27 मरीजों का इको तथा 32 लोगों की ईसीजी नि:शुल्क रूप से कराई गई। बेस चिकित्सालय में हृदय जांच शिविर लगने से दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे। लोगों ने इस तरह के शिविर लगाने पर प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी का आभार प्रकट किया। वहीं बेस चिकित्सालय में निरंतर कार्डियों संबंधी ओपीडी संचालित रहेगी।
बेस चिकित्सालय में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावत, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, खिर्सू अध्यक्ष रमेश मद्रवाल, मेडिकल कॉलेज विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र बिष्ट, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, महामंत्री संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसका श्रेय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को जाता है। जिनकी वजह से आज गढ़वाल क्षेत्र के इस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की तैनाती, चिकित्सा उपकरण सहित तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं लोगों की उपलब्ध हो रही है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे सभी अतिथियों के साथ ही चिकित्सा शिविर में पहुंची डॉक्टरों की टीम का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
शिविर में हार्ट एवं वेरीकोज वैन्स के मरीज पहुंचे- डॉ. विकास
मेडिट्रिना अस्पताल से पहुंचे कोर्डियोवैस्क्युलर एवं थौरेसिक सर्जन डॉ.विकास सिंह ने बताया कि शिविर में हार्ट से संबंधी विभिन्न रोग एवं नसों से संबंधी बीमारी के मरीज पहुंचे। जिनकी जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई। कहा कि वैरिकोज वैंस से संबंधी मरीजों इलाज के लिए ऋषिकेश या दून जाना पड़ता था, किंतु शिविर के माध्यम से जांच कराकर आज मरीजों को दवा दी गई, जिससे मरीजों को काफी फायदा पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा हेतु समय-समय पर इस तरह के शिविर जारी रहेगे। शिविर में मेडिट्रिना अस्पताल के सेंटर हेड भावेश मोंगा, डॉ. सोनू कुमार, विनीत मलिक, राजपाल, अजय पुंडीर, अर्पण, शांति, ममता, एमआरडी प्रभारी अनिल उनियाल, पीआरओ अरूण बडोनी, मनमोहन सिंह, दीपक रावत का विशेष सहयोग रहा।
शिविर लगाने पर स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार शिविर में जांच हेतु पहुंची जखोली से शिवदेई राणा, श्रीकोट से पहुंचे कमल किशोर थपलियाल, राजेश पांडेय, श्रीनगर से पहुंचे महेश गिरी, मीना देवी, मनवर सिंह, खिर्सू से पहुंचे सुशील चन्द्र, हरी दत्त आदि ने लोगों ने उक्त शिविर लगाये जाने पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। कहा कि कार्डियो संबंधी रोग की जांच के लिए पहले अन्य जगह जाना पड़ता था, किंतु बेस अस्पताल में कार्डियो ओपीडी एवं शिविर लगाने से लोगों को राहत मिली है।