हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में सांख्यिकी विभाग के तत्वधान में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संगोष्ठी के दूसरे दिन लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत हुए

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी के दूसरे दिन लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत हुए, राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के कई राज्यों के शोधार्थियों ने भाग लिया, आज की कार्यशाला में चार सत्र हुए जिसमे मुख्य वक्ता प्रो एस के शर्मा, पंजाब यूनिवर्सिटी, ने छात्रों को spssr तथा सॉफ्टवेयर का छात्रों को गहनता का अध्यन कराया, विभिन्न विषयों के छात्रों को सिखाया की कैसे सांख्यिकी सॉफ्टवेयर का वह प्रयोग कर सकते, छात्रों के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है इस विषय में छात्रों को बारीकी से अवगत करवाया,, प्रो शर्मा जी ने छात्रों को बताया कि कैसे हम अपनी दैनिक दिनचर्या में सांख्यिकी का उपयोग कर सकते हैं,
आज के दूसरे वक्ता डॉ कैलाश एस गैरा, जीबी पंत विवि ने छात्रों को किस प्रकार एक अच्छा शोध पत्र लिखा जा सकता शोध के बारे में बताया , साथ ही शोध पत्र में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया ।
कार्यशाला के संयोजक प्रो ओ के बेलवाल, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह की कार्यशाला शोध छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी है, कार्यशाला में आए सभी वक्ता देश के प्रसिद्ध संख्यिकीविद है, कार्यशाला में विभिन्न विवि के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया है, और लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत हुए।
कार्यक्रम सचिव डॉ लाखन सिंह ,
डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ अंकित कप्रवान, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ सुभाष बहुगुणा ,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन कमबोज, डॉ निधि मालिक, डॉ बिपिन नेगी, देवी प्रसाद लखेड़ा, रिचा शर्मा, निधि गैरोल, दीक्षा मल्लिक , प्रांजल कंडवाल