गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – उच्च शिक्षा मंत्री, सहकारिता, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार पौड़ी में पशुपालन, कृषि, उद्यान, पंचायतीराज तथा सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
लम्पी वायरस से ग्रस्त पशु के उपचार में पशुपालन विभाग सुस्ती पर माननीय मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगते हुए निर्देश दिए कि जिन गांवों में वायरस का संक्रमण या अन्य कोई बीमारी पाई जा रही है वहां प्राथमिकता के आधार पर टीम भेजते हुए टीकाकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । उन्होंने उद्यान अधिकारी को कहा कि जो लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें पहले प्राथमिकता देकर पॉलीहाउस लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे वह समय पर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। कहा की एप्पल मिशन पर भी जोर देते हुए लोगों को स्वरोजगार से जोड़े। उन्होंने पीडी डीआरडीए को कहा कि थलीसैंण क्षेत्र में जो लोग आलू की खेती कर रहे हैं उसे मॉडल के रूप में तैयार करें व मनरेगा के माध्यम से सामूहिक घेरबाढ़ करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कृषि विभाग को जंगली जानवरों से बचाव हेतु कृषि योग्य भूमि पर घेरबाढ़ करने को कहा। जिससे लोगों की फसल को जंगली जानवर नष्ट न कर सकें।
मा. मंत्री ने बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जो प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं वहां आंगनवाड़ी का संचालन शुरू करने को कहा। साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है वहां भूमि चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को एक हफ्ते में जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि मा. मंत्री द्वारा जो निर्देश बैठक में दिए गए हैं उनका अनुपालन करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला सहकारी अध्यक्ष नरेंद्र रावत, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।