सहसपुर- बरसात के दौरान कोट नदी में तेज बहाव के साथ आने वाले पानी के कारण ग्राम होरावाला, रजौली और कोटड़ा कल्याणपुर आदि गांव में कृषकों की भूमि को नुकसान पहुंचने की समस्या का संज्ञान लेते हुए सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सिंचाई खंड विकासनगर और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर तलब कर ग्राम होरावाला में क्षेत्र का निरीक्षण किया।
कोट नदी में आने वाली आपदा के कारण गांवों के किसानों की सैंकड़ों बीघा जमीन दरियाबुर्द हो जाती है। हर साल तेज पानी व मलबा ग्रामीण किसानों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाता है।
समस्या के निवारण हेतु प्रभावित कृषकों व ग्रामवासियों ने कोट नदी के किनारे सुरक्षा दीवार व तटबंध के निर्माण की मांग विधायक सहदेव पुंडीर से की, जिसके क्रम में विधायक ने क्षेत्र में जाकर स्थल का मुआयना किया।
इस दौरान मौजूद उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को विधायक ने निर्देश दिए की कोट नदी के आस पास सभी प्रभावित भूमि की पैमाईश की जाए, ताकि पता चल सके कि किस किसान की जमीन कहां है और कितनी हैं।
इसके अलावा मौके पर मौजूद सिंचाई खंड विकासनगर के अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया की तहसील प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए कोट नदी के किनारे सुरक्षा दीवार एवं तटबंध निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
विधायक ने कहा कृषकों की भूमि एवं फसल को कोट नदी से कोई नुकसान न हो इसके लिए बरसात से पूर्व ही सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार , लेखपाल विनोद कुमार , सिंचाई खंड विकासनगर के अधिशासी अभियंता रघुवीर गुसाईं, सहायक अभियंता लोकेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता आदि विभागीय अधिकारियों समेत, रमेश चंदेल, अनिल नौटियाल, ग्राम प्रधान आदि एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहें।