भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जो कि देश के दूसरे सीडीएस हैं उनके गंवाडा गांव में डॉ. धन सिंह रावत ने कई कार्यों के किए शिलान्यास एवं लोकार्पण

गबर सिंह भंडारी।

श्रीनगर गढ़वाल – डॉ.धन सिंह रावत ने आज देश के दूसरे सीडीएस रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के गवाणा गांव में विधायक निधि द्वारा सड़क से गवाणा गांव तक इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का लोकार्पण तथा विधायक निधि द्वारा स्वीकृत ग्राम गवाणा में टिन सेट के निर्माण कार्य का लोकार्पण और गवाणा मोटर मार्ग से कगड़ी गांव हेतु मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदोली के भवन मरम्मत अनुरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया गया ।। गंवांणा गांव में कार्यक्रम अवसर पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने लोगों की समस्याएं भी सुनी जिसमें बिजली और पानी की समस्या समाधान हेतु तत्काल अधिकारियों से बात की डॉक्टर धन सिंह रावत ने गंवांणा गांव से मंगलाकोटी पोखरी स्वीकृत रोड के साथ-साथ गांव के कंगड़ी वाली रोड को गंवांडा गांव से मिलाया जाएगा भी कहा , गांव वालों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने के लिए गांव वासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया ।। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला, अनिल भंडारी ,ग्राम प्रधान ज्योति देवी ,भास्करानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो सुधीर जोशी ,अजय आदि मौजूद रहे ,कार्यक्रम का संचालन खिरसू मंडल महामंत्री मनीषा बहुगुणा ने किया – गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल।