जिलाधिकारी पौड़ी ने मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षा पूरी पारदर्शिता नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करवायी जाए

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार 21 मई 2023 को आयोजित की जा रही सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता, नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करवायी जाए।
गौरतलब हो कि रविवार 21 मई को पूर्वाहन 11:00 से अपराहन 1:00 तक आयोजित होने वाली सचिवालय रक्षक परीक्षा हेतु जनपद क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर में 9 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 2221 प्रतिभागी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जिसका उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी इला गिरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा, तहसीलदार यशवीर सिंह सहित श्रीनगर के संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।