मुखिय विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे के निर्देशों के अनुपालन से डीजी पे सखियों का डिजिटल सुविधा को बढ़ावा हेतु एक दिवस कैंप आयोजन किया गया

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड सभागार पौड़ी में डीजी पे सखियों का डिजिटल सुविधा को बढ़ावा हेतु एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विकासखंड खिरसू, पाबो, कल्जीखाल, पौड़ी, कोट के डीजी पे सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कैंप में सीएससी मैनेजर द्वारा डीजीपे डिवाइस की तकनीकी जानकारी दी गई तथा नई डिवाइस वितरित की गई और सभी ने डिवाइस के माध्यम से लेनदेन करवाने हेतु अभ्यास किया गया। कैंप में खंड विकास अधिकारी पौड़ी दिनेश सिंह नेगी, पौड़ी वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद, सीएससी मैनेजर हरीश नेगी, मुकेश रावत एवं ब्लॉक मिशन कार्मिकों द्वारा प्रतिभा कर डीजी डिवाइस के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई।