गबर सिंह भण्डारी पौड़ी /श्रीनगर गढ़वाल – जिला मुख्यालय पर ट्राइडेंट पार्क निर्माण हेतु तहसील प्रशासन द्वारा चिह्नित विभिन्न स्थलों का जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग में ग्रामसभा कठुड के पास सरकारी भूमि उपयुक्त पाई है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि ट्राइडेंट पार्क के लिए चयनित भूमि के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। वहीं माउंटेन म्यूजियम, ईको-पार्क व प्लेनेटोरियम के लिए राजकीय प्रजनन उद्यान केंद्र खांडयूसैण की भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की चिह्नित भूमि की एनओसी प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुक्ता मिश्रा, तहसीलदार यशवीर सिंह, ईई लोनिवि डीपी नौटियाल आदि उपस्थित थे।
Home UTTARAKHAND NEWS जिला मुख्यालय पर डेट पार्क निर्माण हेतु तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित विभिन्न...