भारतीय किसान संघ हरिद्वार का जिला अभ्यास वर्ग 20 व 21 मई को आयोजित होगा

हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार के जिला अभ्यास वर्ग हेतु व्यवस्था की दृष्टि से एक आवश्यक बैठक भगवानपुर तहसील के धीर मजरा गांव में जिला कार्य समिति के सदस्य मास्टर अतर सिंह के आवास पर संपन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता जिला मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह ने की है और संचालन प्रांत कार्यसमिति सदस्य मास्टर नकली राम ने किया,

इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य सुधीर कुमार लक्सर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा जिला मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह पूर्व प्रचारक और पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह सैनी, मास्टर डॉ प्रेम सिंह ,गोरख सिंह, इंद्र कुमार, मास्टर बनारसीदास, प्रियक सैनी, शुभम त्यागी ,मास्टर अतर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए

बैठक में 20 मई की दोपहर से 21 मई की दोपहर तक हरिद्वार जनपद में प्रांत के के कार्यकर्ता जिले की संपूर्ण कार्य समिति विकास खंडों के सभी पदाधिकारी तथा जिन विकास खंड का गठन नहीं है वहां से कम से कम 2 कार्यकर्ता अपेक्षित है कुल 58 लोगों की सूची तैयार की गई ,10 लोग व्यवस्था में रहेंगे, कार्यक्रम 20 मई की शाम 4:00 बजे जलपान 5:00 से 6:30 प्रथम सत्र 6:45 से 8:15 दूसरा सत्र रात्रि 8:30 बजे भोजन 21 मई को प्रातः 5:00 बजे जागरण 8:00 बजे जलपान तृतीय सत्र 9:00 से 10:30 चतुर्थ सत्र 10:45 से 12:15 भोजन 12:30 होगा ,सभी अपेक्षित कार्यकर्ता अपने साथ डायरी, पेन, स्नान के कपड़े, ओढ़ने चादर, दैनिक उपयोग की वस्तुओं साथ लाएं ,जिला अध्यक्ष वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर भगवानपुर में होगा, सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 20 मई को दोपहर 2:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कृपा करें,  भोजन और जलपान प्रमुख,  कार्यालय प्रमुख पंजीकरण हेतु और पर्यवेक्षक रहेंगे जो अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अलग होगी सात व्यवस्था वाले ही व्यवस्था संभालेंगे