रुड़की।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की ओर से उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को नगर निगम अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में इन इन प्रतिमाओं पर सफाई व्यवस्था न होने के साथ ही इन प्रतिभाओं की दुर्दशा भी हो रही है,जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है तथा इन प्रतिमाओं की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को माह में एक बार इस कार्य को अवश्य कराएं,जिससे कि इन महान विभूतियों की प्रतिमाएं सुंदर एवं सुरक्षित रह सकें।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से इंटक जिला अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर,महिला इंटक जिलाध्यक्ष रितु कांडयाल,अरविंद राजपूत, जगदीश बहुगुणा,सलीम एडवोकेट,नगर अध्यक्ष बिट्टू शर्मा,आसिफ एडवोके,महफूज उर्फ चांद,सलमान,शकील अहमद,महबूब अली,सरवर,सागर,सूरज राणा,नौशाद अली,मुजफ्फर अली,यूएस पुंडीर,देवेश शर्मा आदि शामिल रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS इंटक द्वारा एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल को निगम अंतर्गत महान विभूतियों की प्रतिमाओं...