बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जुटने का किया आह्वान

रुड़की।उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में आह्वान किया कि सभी बसपा कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं।उन्होंने प्रदेश में बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स भी दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल बसपा मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव में पूर्ण सफलता पाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभी से जनता के बीच जाकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाना होगा।खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा की धर्मपत्नी एवं उत्तराखंड प्रदेश की बसपा महासचिव सोनिया शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में बसपा एक विकल्प के रूप में बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उत्तराखंड प्रदेश में बसपा का परचम लहराने के लिए पूरी एकजुटता से कार्य करना होगा।बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने कहा की पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बहन मायावती के आदेश के अनुसार चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है तथा पार्टी की मजबूती के लिए लगातार जनता के बीच जाकर कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सहित हरिद्वार के समस्त विधानसभा एवं लोकसभा प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार जनपद में बसपा इस बार दुगने जोशो-खरोश के साथ नजर आ रही है,जिसके पीछे कई फैक्टर बताए जा रहे हैं।खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा की बसपा में एंट्री के बाद यहां पर कई समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं,जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जनपद में बसपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।