उपवा के तहत पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं को आयुर्वेदिक हेल्थ एण्ड वेल्थ के तहत किया गया जागरुक।

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ श्वेता चौबे के निर्देशन में उपवा पौड़ी के सहयोग से पुलिस परिवारजनों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.2023 को रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं को आयुर्वेदिक हेल्थ एण्ड वेल्थ के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक हेल्थ एण्ड वेल्थ टीम के चन्द्रप्रकाश द्विवेदी और राहुल डोबरियाल द्वारा अपने आयुर्वेदिक प्रोडेक्ट में पुलिस परिवार की महिलाओं को अपने खानपान में केसी डाइट लेनी चाहिए, दिन और रात के भोजन में किस प्रकार की डाइट लेनी है, अपने शरीर की रोग-प्रतिरोधक छमता बढाने के लिए क्या खाना चाहिए क्या नहीं। साथ ही अपने आयुर्वेदिक दवाओं के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी देकर पुलिस परिवार की महिलाओं को जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा स्वयं के लिए समय निकालते हुए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु उपवा के तहत कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।