रूडकी।मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम केवल एक सन्देश ही नहीं,बल्कि एक ऐतिहासिक दस्तावेज भी है,जो वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली नस्लों के लिए भी मार्गदर्शक बनेगा।मेयर गौरव गोयल ने यहां कश्यप धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के सौवें संस्करण को आमजन के साथ सुना।उन्होंने कहा कि मन की बात जनता से सीधे जुड़ने का एक सशक्त माध्यम है,जिसके द्वारा उनकी ऐसी समस्याओं का समाधान भी हो पाया जो पिछले सत्रर वर्षों से किसी सरकार ने सुनी ही नहीं थी।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सबसे अधिक लाभ शिक्षा के क्षेत्र में मन की बात के माध्यम से जनमानस को मिला।