चमोली *आगामी बद्रीनाथ व हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दृष्टिगत चौकी लंगासू (कोतवाली कर्णप्रयाग) में टैक्सी यूनियन, होटल व्यवसायियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन*
*पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल * के निर्देशन में आज दिनांक 19.04.2023 को चौकी प्रभारी लंगासू उपनिरीक्षक श्री दिलबर सिंह द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत लंगासू क्षेत्र के होटल कारोबारी, व्यापारी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें होटल व्यवसायियों को आगामी चारधाम यात्रा के दौरान अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने, होटल में आने वाले तीर्थ यात्रियों की आईडी लेने, विजिटिंग रजिस्टर में सभी तीर्थ यात्रियों का विवरण सही ढंग से अंकित करने, सभी होटलों में यात्रा शुरू होने से पहले सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, होटल व रेस्टोरेंट के बाहर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी होटल कारोबारियों तथा दुकानदारों को यात्रा के दौरान यात्रियों के वाहनों को सुचारू ढंग से पार्किंग कराने तथा अपने होटल अथवा दुकानों के आगे वाहन खड़े न करने तथा वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को यात्रा के दौरान ऑनलाइन पेमेंट लेते समय सावधानी बरतने हेतु अवगत कराया गया तथा सभी होटल संचालकों एवं टैक्सी चालकों को यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही किसी भी अप्रिय घटना, सदिग्ध वस्तु आदि की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया, होटल संचालकों व टैक्सी चालकों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।