गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल – घनसाली कोटी अखोडी मोटर मार्ग पर पाख बैंड से दोणी मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के सुधारीकरण की मांग को लेकर दोणी गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली से मुलाकात कर जीर्ण शीर्ण मोटर मार्ग को सुधारने की मांग की है। शिष्टमंडल में शामिल लोगों के साथ अधिशासी अभियंता का व्यवहारिक रवैया ठीक न होने से शिष्टमण्डल में शामिल लोगों ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
घनसाली कोटी अखोडी मोटर मार्ग से कटे पाख बैंड से दोणी मोटर मार्ग की स्तिथि वर्ष 2020 से जीर्ण शीर्ण बनी हुई है जिसके सुधारीकरण की मांग को लेकर दोणी गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमण्डल ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली से मिलकर खस्ताहाल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है लेकिन मुलाकात के दौरान ग्रामीणों के शिष्टमण्डल के साथ ई0ई0 का व्यवहारिक रवैया ठीक न होने से शिष्टमण्डल के लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गैर जिम्मेदार ई0ई0 के खिलाफ जिलाधिकारी से अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु वर्ष 2021 से लेकर आज तक “एक नई सोच समिति दोणी” ने अलग अलग तिथियों में कम से कम आठ बार प्रार्थना पत्र दिये लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण की कार्यवाही नही की गयी। जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष बना हुआ है। उधर अधिशासी अभियंता जगदीश खाती ने बताया कि शासन से धनराशि नही मिलने के कारण उक्त मोटरमार्ग का सुधारीकरण नही हो पाया जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी मोटरमार्ग का सुधारीकरण किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान मानवेन्द्र सिंह राणा, अध्यक्ष एक नई सोच समिति त्रेपन सिंह नेगी, लाल सिंह नेगी, बीरबल सिंह बिष्ट, बिंदर सिंह रावत, प्रीतम सिंह राणा, देवेश्वर पैन्यूली आदि लोग मौजूद थे।