श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की रोड़ें दिखेंगी चकाचक डॉ.धन सिंह रावत ने दो रोड़ों के लिए कराये 4 करोड़ से भी अधिक की धनराशि स्वीकृत

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ०धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर विधानसभा के दो मोटर मार्ग हेतु 4 करोड ₹5 लाख 84 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत कराई गई है। उत्तराखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा क्षेत्रीय जनता की मांग पर श्रीनगर विधानसभा विकासखंड थलीसैंण के अर्न्तगत कैन्यूर रोली,बगवाड़ी ,कुणेथ ,मरोड़ा मोटर मांर्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु एक करोड़ सत्तानब्बे लाख छत्तीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत कराई गई है जिसकी लंबाई ढ़ाई किलोमीटर की है साथ ही विकासखण्ड पाबों के चपलोड़ी फलद्वाड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं ड़ामरीकरण हेतु 2 करोड 8 लाख 48 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृति कराई गई है जिसकी लंबाई भी ढ़ाई किलोमीटर की है। कैबिनेट मंत्री डॉ०धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा में लगभग सभी गांवों तक रोड़ पहुंचा दी गई है और अब यदि किसी गांव की रोड की दिशा और दशा सही नहीं होगी तो उसका सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। भारतीय जनता पार्टी विकासखण्ड थलीसैंण के मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी और विकासखंड पाबो के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डा०धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर विधानसभा का चौमुखी विकास कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जब भी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा०धन सिंह रावत क्षेत्र भ्रमण पर रहते हैं तो जनता के द्वारा उनसे जो भी सार्वजनिक कार्यों के विकास हेतु मांग की जाती है तो वह उसका वह शीघ्र ही निस्तारण कर देते हैं जिसके लिए हम समस्त क्षेत्रवासी उनका आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं। गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल ।।