साईबर अपराधों में प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा पुलिस कर्मियों को दिए गए सुरक्षा टिप्स

चमोली – साईबर अपराधों/ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता करने, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस कर्मियों हेतु आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

वर्तमान में लगातार बढ़ रहे साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु  अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में एसटीएफ/साइबर पुलिस द्वारा साईबर अपराधों से बचाव, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने हेतु प्रदेश स्तर पर एसटीएफ देहरादून में दि0 23.03.2023 से 25.03.2023 तक 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देकर अपने-अपने जनपदों के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर अपराधों के प्रति पुलिसकर्मियों एवं आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।


पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय गोपेश्वर सभागार में जनपद से प्रदेश स्तर पर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त साइबर सैल कर्मी चन्दन नगरकोटी एवं राजेन्द्र रावत द्वारा जनपद के सभी थानों में सीसीटीएनएस/महिला हैल्पडैस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को साइबर अपराध को तरीकों व उनकी रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाने पर प्राप्त साइबर सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किस प्रकार किया जाय, एवं पीड़ित की सहायता किस प्रकार से की जाए, के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।


कार्यशाला में उपस्थित सभी कर्मियों को एनसीआरपी पोर्टल, साइबर सेफ पोर्टल के अतिरिक्त गौराशक्ति मॉड्यूल के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक  नवनीत भण्डारी एवं जनपद के सभी थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

,