भजन गायिका कृष्णप्रिया करुणा एंड पार्टी द्वारा देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुति दी गई

रुड़की।रुड़की महोत्सव के अंतर्गत तीसरे दिन भजन संध्या का कार्यक्रम नगर निगम सभागार में हुआ,जिसमें भजन गायिका कृष्णप्रिया करुणा एंड पार्टी द्वारा देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुति दी गई।उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों पर सभागार में मौजूद बड़ी संख्या में श्रोतागण झूम उठे।भजन संध्या का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा देहरादून से पधारे प्रदेश व्यापार मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने कार्यक्रम आयोजकों को रुड़की महोत्सव के शानदार कार्यक्रम आयोजित करने एवं नव संवत्सर पर भजन संध्या का आयोजन करने पर अपनी शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि कई दिनों से चले इस रुड़की महोत्सव कार्यक्रम में जहां आजादी की झलक देखने को मिली,वहीं देशभक्ति की भावना भी लोगों में जागृत हुई।रुड़की बुद्धिजीवी लोगों का नगर है तथा रुड़की का इतिहास आजादी के दीवानों से भरा पड़ा है।मेयर गौरव गोयल तथा विरासत-ए-रुड़की के अध्यक्ष डॉ.राकेश त्यागी, महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी,उपाध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता,संजय गर्ग,प्रोफेसर राजेश चंद्रा,राहुल शर्मा,साधन कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,डॉक्टर मधुराका सक्सेना,राजेश सैनी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,डॉक्टर शालिनी जोशी पंत,विनोद मलिक,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,अनूप राणा,डॉ.नवनीत शर्मा, मनोज कुमार,रमेश जोशी, सचिन कश्यप,राम गोपाल कंसल,सौरभ सिंघल,सौरभ भूषण शर्मा,अरविंद कश्यप,सुनीता गोस्वामी,रामगोपाल शर्मा एडवोकेट,नीरजा सिंह, संजय उपाध्याय,जेपी शर्मा,विजय सिंह रावत,अरविंद गौतम,कुशाग्र गर्ग,तुषार गोयल,अनूप शर्मा,विनीत बिंदास,सुनील राणा,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अंत में प्रसिद्ध भजन गायिका कृष्णप्रिया करुणा तथा उनकी मंडली में शामिल हरी प्रिया,आशीष, अजय कुमार,अश्वनी
,हिमांशु,तुषार,विकास,मोनू का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।