स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर सीआरसी चढ़धार,सत्यखाल पौड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल :- स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर सीआरसी चढ़धार ,सत्यखाल पौड़ी में जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ शशांक उनियाल ने बच्चों को ओरल हेल्थ से संबंधित दांतों की सफाई एवम दांतों से जुड़ी बीमारियों और उनसे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम “be proud of your mouth” का उद्देश्य हमारे मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है।


आयोजित कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ शशांक उनियाल ने कहा कि हमें अपने दांतों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सांसों में यदि बदबू आ रही हो, जीभ सफेद है, जीभ पर किसी तरह के छाले हैं, मसूड़ों से खून निकलता हो, दांतों में दर्द व सड़न हो तो तुरंत दंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। मुंह में होने वाले विभिन्न परेशानियां मुंह के कैंसर का कारण बन सकती हैं, इसलिए दांतों में होने वाले रोगों से बचने के लिए हमे अधिक चीनी वाले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए,इसके साथ ही शराब, पान मसाला, तंबाकू, अधिक ठंडे व गरम पदार्थ नही खाने चाहिए, दिन में दो बार ब्रश करने के साथ भोजन में डेरी प्रोडक्ट, ड्रायफ्रूट्स को शामिल करना चाहिए। दांतों में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। कार्यक्रम में 60 बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की गई।
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका रोशनी कुंवर, डेंटल हाइजिनिस्ट राखी, सिद्धार्थ, रितिका एवम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।