Share this Post

पाकिस्तान के हालिया ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को अपने निवास पर एक अहम उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति और जवाबी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और रक्षा सचिव आरके सिंह मौजूद थे।

इससे पहले आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुरक्षा हालात की समीक्षा की थी। यह समीक्षा ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान ने एक दिन पहले यानी गुरुवार रात भारत के पश्चिमी सीमा क्षेत्रों में कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों का उद्देश्य भारतीय शहरों, नागरिक ढांचों और सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों, विशेष रूप से S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली, ने इन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया और किसी बड़े नुकसान से देश को सुरक्षित रखा।

प्रधानमंत्री की यह बैठक देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखने और भविष्य की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।-(PIB)

By admin