गाय की सेवा ही सबसे बडा सुख -राजेन्द्र अंथवाल

 गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल :- श्रीनगर मंडल कार्यालय में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल का श्रीनगर पहुंचने पर गौ भक्तों एवं भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । श्रीनगर मंडल कार्यालय में पूर्व दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण ने अपना संबोधन रखा और उसके बाद राज्यमंत्री एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने अपना संबोधन रखते हुए कहा गौ सेवा करने वाले परिवार हमेशा सुखी रहते हैं , गाय को घर से बाहर छोडने पर सरकार के द्वारा जुर्माने के रूप में दो हजार रूपये सहित कई नियम बनाये गये हैं जिससे कोई भी गाय एवं नंदी को घर से बाहर ना छोड़ पाए , गांव के लोगों के द्वारा यदि किसी नन्दी को पाला जाता है तो शीघ्र ही सरकार प्रत्येक नन्दी पर तीस रूपये प्रतिदिन का भुगतान करने वाली है , गाय से होने वाले कई घार्मिक एवं आर्थिक लाभ भी उनके द्वारा बताए गए , गाय की सेवा ही सबसे बड़ा सुख है आदि गौ सेवा आयोग में होने वाले कार्यों के बारे में उनके द्वारा बताए गचे ।। इस अवसर पर पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, सौरभ पांडे, पूर्व मंडल महामंत्री विनय घिल्डियाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक, पूर्व जिला महामंत्री जयंती कुंवर ,पूर्व मंडल मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्रा, सौरभ जैन आदि लोग मौजूद रहे। गणेश भट्ट ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, पौड़ी गढ़वाल।