Share this Post

एसपी चमोली के कड़क नेतृत्व का नतीजा: 20 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चमोली  -पुलिस अधीक्षक चमोली  सर्वेश पंवार के प्रभावी और कड़क नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थराली थाना पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सफल बनाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में, थाना थराली पुलिस लगातार सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को थराली पुलिस टीम द्वारा कुलसारी पुल के समीप संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान, पुलिस ने वाहन संख्या UK 11A 7960 ऑल्टो को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर, पुलिस टीम को उसमें छुपा कर रखी गईं कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अभियुक्त की पहचान पवन रावत उर्फ हवा सिंह (उम्र 37 वर्ष) पुत्र राम सिंह रावत, निवासी ग्राम तलवाड़ी, पोस्ट ऑफिस तलवाड़ी, थाना थराली, जिला चमोली के रूप में हुई।

एसपी चमोली ने दोहराया कि नशा तस्करी और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का संकल्प साकार हो सके।

पुलिस टीम

उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला
उप निरीक्षक अमनदीप सिंह
कांस्टेबल चालक खुशहाल सिंह

By admin