Share this Post

चारधाम यात्रा की तैयारी: चमोली पुलिस ने सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए कसी कमर, डीएम,एसपी ने ली महत्वपूर्ण ब्रीफिंग

चमोली -आगामी चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले जनपद में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में, यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। यात्रा की महत्ता और भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए, डीएम और एसपी ने आज यात्रा ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिस बल को महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों के साथ संबोधित किया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण ब्रीफिंग सत्र में, जिलाधिकारी  सन्दीप तिवारी ने यात्रा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की पहचान है और हमारी प्राथमिकता इसे सुचारू, सुरक्षित और सुखद बनाना है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से यात्रियों के साथ विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करने, उनकी हर संभव सहायता करने और किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया। डीएम ने विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाए रखने और अन्य आकस्मिकताओं के लिए तैयार रहने पर भी जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मुख्य रूप से कानून और व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने, वन-वे सिस्टम (जहां लागू हो), पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने और संवेदनशील चौराहों व स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, नियमित गश्त करने और कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क बनाए रखने पर भी जोर दिया।

एसपी चमोली ने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग प्रभावी ढंग से किया जाए, जिसमें सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से निगरानी और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों पर नजर रखना शामिल है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और टीम वर्क के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

चारधाम यात्रा के दौरान इस वर्ष सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। पूरे यात्रा मार्ग को 2 जोन और 19 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु  बल की नियुक्ति की गई है,

यह समस्त बल यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और यात्रियों की सहायता के लिए तैनात रहेगा, ताकि इस वर्ष की चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। चमोली पुलिस इन व्यापक तैयारियों के साथ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन सिंह बिष्ट, सहायक सेनानायक श्री विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

By admin