रुड़की।नगर निगम रुड़की एवं स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वच्छता प्रहरियों के सम्मान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंची डॉक्टर आरुषी निशंक ने कहा कि हिमालय पर्वत से निकलने वाली मां गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से संकल्पित है और स्पर्श गंगा के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ रखने व इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।इस कार्य में जहां अनेक संस्थाओं,साधु-संतों तथा नागरिकों का सहयोग मिल रहा है,वहीं केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रही है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति की धरोहर है तथा इसको सुरक्षित एवं सुंदर बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है।इस दौरान अतिथियों द्वारा महिला स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान किया गया तथा मेयर गौरव गोयल ने डॉक्टर आरुषी निशंक का स्वागत किया।इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,संयोजिका सावित्री मंगला व गीता कार्की,पार्षद हेमा बिष्ट,रीता चमोली,मनु रावत,रजनी,रेनू शर्मा, कमला,राजबाला,सुरेश, सुनीता,बबली,सुशीला,गीता व कुलदीप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।