देहरादून 15 अप्रैल। मंगलवार को राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की पॉच अहम नीतियों को सरकार ने हरी झण्डी दी है। जिसमें प्रमुख रुप से राज्य मिलेट पालिसी, कीवी पालिसी, ड्रेगन फ्रुट की खेती को बढ़ावा दिये जाने की पालिसी सम्मिलित हैं।
मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया आज मंत्रिमण्डल की बैठक में कृषि विभाग के तहत उत्तराखण्ड स्टेट मिलेट्स पालिसी तथा उद्यान विभाग के तहत राज्य में सेब के तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन योजना, उत्तराखण्ड कीवी नीति, ड्रैगन फू्रट के उत्पादन को आधुनिक और वैज्ञानिक पद्यति के माध्यम से बढ़ावा दिये जाने की योजना एवं मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत किसानों को सहायता देने जैसी अहम मुद्दे प्रस्तुत हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमण्डल के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है।
बाइट : किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए धामी सरकार प्रतिबद्ध है। मिलेट पालिसी से किसानों को मिलने वाले लाभ में वृद्धि होगी। नवाचार के तौर पर कीवी और ड्रेगन फ्रुट की खेती को बढ़ावा दिया जाऐगा। एप्पल पॉलिसी में भी कृषक हित के दृष्टिगत सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
-गणेश जोशी, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री