मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया “आत्मनिर्भर टिहरी की संकल्पना” विषय पर प्रतिभाशाली छात्रों एवं बाल विधायकों के साथ संवाद

टिहरी- मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जिला कार्यालय परिसर टिहरी में “आत्मनिर्भर टिहरी की संकल्पना” विषय पर प्रतिभाशाली छात्रों एवं बाल विधायकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि हमेशा एक प्रण लेकर आगे बढ़ें, कि जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, लीडर की भूमिका में रहकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि समय के महत्व को समझना जरूरी है। जो समय निकल गया वह कभी वापस नहीं आयेगा, इसलिए समय का पूरा सदुपयोग करें। परीक्षा के समय तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करें और कोई भी कार्य बोझ समझकर नहीं करना चाहिए। कार्य के प्रति मन में उत्साह हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पूर्व कलक्ट्रेट परिसर में मिलेट आधारित स्टालों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक किशोर उपाध्याय,  विनोद कंडारी,  शक्तिलाल शाह,  प्रीतम सिंह पंवार, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी  नवनीत सिंह भुल्लर समेत कई लोग मौजूद रहे।