वाहनों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही।

वाहनों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही।
पौड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर व तेज रफ्तार से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.02.2023 को गंगादर्शन मोड़ पौड़ी रोड पर मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत 03 वाहन चालकों द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर 03 मोटर साइकिलों को एम.वी.एक्ट में सीज कर कार्यवाही की गई। तेज रफ्तार व मॉडिफाइड साइलेन्सर से तेज आवाज करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी की आमजनमानस से अपील
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद में युवाओं/नाबालिकों द्वारा दुपहिया वाहनों को बिना हैलमेट व मॉडिफाइड साइलेन्सर लगाकर चलाया जा रहा है। जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं एवं ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।
 सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें|
 साथ ही परिजन अपने नाबालिकों को दुपहिया वाहन चलाने हेतु न दें, अन्यथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत नाबालिकों के परिजनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।