देहरादून 16 फरवरी 2023, (जि.सू.का), मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर 2022 के द्वारा रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत भगवंतपुर में 18 फरवरी 2023 को बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु उक्त तिथि को राजकीय अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त चैपाल अब 25 फरवरी 2023 को विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत/भगवंतपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पचांयत स्थान पंचायत घर भगवंतपुर में बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने तथा संबंधित विभागों व इसके अतिरिक्त अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित अभिलेखों/सूचना सहित बहुद्देशी शिविर/ई-चैपाल में स्वयं उपस्थित रहते हुए जनता तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुचाने हेतु समयक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Home UTTARAKHAND NEWS बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल 25 फरवरी को विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत/भगवंतपुर में...