Share this Post

प्रदीप कुमार
धुमाकोट-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान शंकरपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग होते देख एक व्यक्ति अपने सामान के साथ नदी की तरफ वाले रास्ते की ओर जाने लगा पुलिस टीम को शक होने पर व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो दो बैग से 18 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।जिस कारण राज मल्होत्रा को गिरफ्तार किया।उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट में पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

By admin