Share this Post

 

प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने श्री केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भ्रमण कर विभागीय तैयारियों का जायजा लिया।जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने गुरूवार अपराह्न मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर यात्रा मद से हाल ही में मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व शव वाहन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएलएस वाहन में होने वाली विभिन्न तकनीकि सुविधाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राम प्रकाश को श्री केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत अभी से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के संचालन के लिए स्टॉफ को समय पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यात्रा काल में एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम को बेहतर करने के भी निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने यात्रा व्यवस्था के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुवधिाओं हेतु आवश्यकता होने पर बजट की मांग के लिए भी निर्देशित किया।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आशुतोष,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा.डीएस नेगी,डा.मनदीप सिंह,डा.शशिबाला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।

By admin