प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत पौड़ी जिले में स्थित फूलचट्टी में गंगा नदी में आयोजित कैनो एक्सट्रीम स्लालॉम प्रतियोगिता की कयाक क्रॉस सब केटेगरी में गुरुवार को पुरुष वर्ग में मेघालय के विकास राणा और महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की करिश्मा दीवान विजेता रही। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के अमित थापा का दूसरा स्थान रहा। जबकि एसएससीबी के नवीन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में मेघालय की एलिजाबेथ विनसेंट द्वितीय व अरुणाचल प्रदेश की देवी तृतीय स्थान पर रहीं। शीर्ष खिलाड़ियों को खेल मन्त्री रेखा आर्य ने मेडल पहनाये।