प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेल्फ और सोशल विकास कमेटी के अंतर्गत 6 फरवरी 2025 को शैक्षणिक क्रियाकलाप केंद्र चौरास परिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर मनमोहन सिंह रौथाण एवं प्रोफेसर एम.एस.नेगी,प्रोफेसर सीमा धवन समन्वयक असअसडी पाठ्यक्रम,आलोक सागर गौतम एवं सभी विषयों के समन्वयको के साथ कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.कविता भट्ट द्वारा किया गया सर्वप्रथम प्रोफेसर सीमा धवन द्वारा कुलपति का आलोक सागर गौतम द्वारा प्रोफेसर एम.एस.नेगी का,डॉ.अनुजा रावत द्वारा प्रोफेसर सीमा धवन का स्वागत किया गया। डॉ.अनुजा रावत द्वारा स्वअनुशासन को मुख्य केंद्र मानते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया और सभी का स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रोफेसर सीमा धवन समन्वयक द्वारा एसएसडी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के किए जाने वाले आंकलन के पाठ्यक्रम के 6 विभिन्न क्षेत्रों की व्याख्या की गई जिसके आधार पर स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों को 2 क्रेडिट का एसएसडी का कोर्स पूर्ण किया जायेगा। प्रोफेसर एम.एस.नेगी द्वारा सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए एसएसडी के अंतर्गत निर्धारित क्रेडिट सिस्टम की महत्वत्ता की सराहना की गई और कहा कि यह पाठ्यक्रम सभी स्नातक विधार्थियों के लिए अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है जिसके लिए जागरूकता जरुरी है और विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न क्रिया कलापों में सहभागिता बढ़ाएगीं। कुलपति द्वारा कोर्स के पाठ्यक्रम की चर्चा करते हुए एनईपी 2020 के वृहत्त उद्देश्यों से एस एस डी कार्यक्रम को जोड़ते हुए उद्देश्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्य केवल सामाजिक जागरुकता नहीं बल्कि छात्रों को संवेदनशीलता के साथ उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना भी है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों का डेटा समर्थ पोर्टल पर प्रेषित करने का सुझाव दिया गया। डॉ.आलोक सागर गौतम ने कहा कि सभी विद्यार्थियों तक यह कोर्स पहुंचना जरुरी है और विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करके सभी समन्वयको को प्रशिक्षित किया जाएगा और कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया। उद्घाटन स्तर के उपरांत सभी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया और असअसडी पाठ्यक्रम के लिए विधयर्थियों को पंजीकरण करने और उनके रिपोर्ट सब्मिट कर कोर्स पूर्ण करना है और सभी विभागों के समन्वयको को व्यक्तिगत प्रशिक्षण के माध्यम से कोर्स के विषयक विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ.विनीत मौर्या,डॉ.कमाल अहमद,डॉ.शंकर सिंह,डॉ.राहुल बहुगुणा,डॉ.नितेश सहित 25 शिक्षक उपस्थित रहें।