Share this Post
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  आर० के० सुधांशु द्वारा आज 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारियों एवं शासन से तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें प्रमुख सचिव द्वारा 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आयोजन स्थल की सुरक्षा, तैयारियों के विषय में आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से संबंधित प्रत्येक जिले में सम्पूर्ण तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश के साथ जनपद में खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु रन फॉर नेशनल गेम्स/बच्चों के मध्य क्विज, निबन्ध आदि कार्यक्रम आयोजित कराने एवं मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
राष्ट्रीय खेलों के सम्पादनार्थ कार्यरत विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि जनपदों में होटल/खान-पान एवं परिवहन की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को सूचित करेंगे एवं प्रत्येक दिवस कृत कार्य से जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को अवगत करायेंगे।
इस बैठक में श्री अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव, खेल, श्री शैलेश बगौली, सचिव, पेयजल, श्री रंजीत सिन्हा, सचिव, उच्च शिक्षा, निदेशक खेल एवं अन्य अधिकारी एवं सभी डीएम वर्चुअली उपस्थित थे।

By admin