रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने शेखपुरी स्थित संत श्री रविदास मंदिर परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।संबोधन से पूर्व सचिन गुप्ता ने रविदास मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रवासी किसी के बहकावे में ना आकर एक पढ़ी-लिखी,शिक्षित व ऊर्जावान महिला के पक्ष में अपना मतदान करें।उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से नगर की व्यवस्था काफी खराब है।नगरवासी तथा वार्ड वासियों को समुचित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।विकास कार्य अवरुद्ध हैं। नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं,पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं। पूर्व जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल भी नगर की जनता ने देखा है किंतु वह अपनी कसौटी पर खड़ा नहीं उतर पाए।कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नगर वासियों की सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए भी उनके धर्मपत्नी पूजा गुप्ता चुनाव मैदान में उतरी हैं।उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ रहे गुड्डू चौधरी को भी क्षेत्रवासियों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान कार्यक्रम संयोजकों द्वारा सचिन गुप्ता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की,जिनका सचिन गुप्ता द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विकास कुमार,शिव कुमार,आकाश कुमार, हिमांशु कुमार,अनिल कुमार,शेखर,शुभम कुमार,पंकज कुमार,मोहनलाल,देव कल्याण,मदन राजपूत,अनमोल सैनी,मनोज कुमार,ऋषभ गोयल,शेखर कुमार,नितिन उर्फ काला,देव कश्यप,सागर,आदर्श कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।