Share this Post
देहरादून-गुमशुदा युवतियों को थाना गोपेश्वर पुलिस ने किया सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया पुलिस टीम का आभार
दिनांक 14.01.25 को 02 युवतियों के परिजनों द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर अपनी लडकियों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने की सूचना दी गयी। प्रकरण महिलाओं से जुड़ा हुआ होने के कारण थाना गोपेश्वर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर युवतियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने अपनी कुशलता व सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से दोनों युवतियों को थाने पर सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। युवतियों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह
2.हे0कॉ0 विवेक रावत
3.कॉ0 प्रवीण गुसांई
4.कॉ0 रविन्द्र
5.म0कॉ0 मन्जू

By admin