बेहतर सुविधाएँ मिलने से खुश हैं खिलाड़ी
भोपाल : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में मणिपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी रोशनी चापू ने बताया कि इंडिया यूथ गेम्स में बालाघाट पहली बार आना हुआ है। हमने पहले कभी बालाघाट का नाम सुना भी नहीं था। पर यहाँ पहली बार आकर हमें बहुत खुशी मिली है।
बालाघाट में बहने वाली वैनगंगा नदी का पानी बहुत निर्मल है। जिले के स्टेडियम में बना हुआ ग्राउंड बहुत अच्छा है। मध्यप्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए यहाँ पर बहुत अच्छी सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ की हैं। खिलाड़ी रोशनी ने बताया कि बालाघाट का मौसम भी अच्छा है। यहाँ का आनंद उठाने दूसरी बार बालाघाट आने की इच्छा रहेगी।
मणिपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी डेबला इलेंगबॉम ने बताया कि वे बालाघाट आकर बेहद खुश हैं। वे 12 वर्ष की उम्र से फुटबॉल खेल रही हैं। नेशनल फुटबॉल खेलने अन्य स्थानों पर भी गई हैं। बालाघाट आने का अनुभव हमेशा दिल और दिमाग में बना रहेगा।